क्रिकेट विश्वकप जीतकर विजय पताका फहराएगा भारत-फलाहारी बाबा

 हरिद्वार। भारत में चल रहे क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता को लेकर भीमगोड़ा गुसाई गली स्थित बाबा रामदेव आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा ने कहा कि भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता जीतकर विजय पताका फहराएगी और भारत का नाम रोशन करेंगी। फलाहारी बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से विभिन्न खेलों विश्व में अमिट छाप छोड़ रहे हैं और विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है जिससे खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करने कर रहे हैं।