शराब तस्करी करते हुए दबोचा


 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटर से शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नहर पटरी हैण्ड पम्प के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी मनोज कुमार पुत्र नरेश निवासी मौहल्ला कड़च्छ के कब्जे से देशी शराब के 200 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के साथ पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटर को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी, कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।