भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

 


हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा सप्त ऋषि मंडल द्वारा परमार्थ निकेतन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी सम्मिलित हुए। मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के प्रति उत्साह उमंग से कार्य करने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी को आगे बढा़ते हुए भूपतवाला परमार्थ निकेतन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि देश के गरीब वंचित शोषित वर्ग को प्रधानमंत्री आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर दीपांशु विधार्थी, विदित शर्मा,विकास तिवारी, नवजोत वालिया,विशाल गर्ग,दिनेश पाण्डे,मुकेश पूरी,आकाश भाटी,उमेश भारद्वाज,प्रीति गॉड,आदित्य झा,करण वर्मा,मोहित मल्होत्रा, वासु पराशर, कुणाल सिंह, आकाश तोमर, अभिषेक वर्मा,शिवा कात्या,सतनाम सिंह,प्रभात,सुनील जुगरान,गौरव पाल,सन्नी गिरी, स्वामी निरंजन देव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।