पांच नवंबर से आयोजत होगी सब जूनियर रग्बी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप

 


हरिद्वार। सब जूनियर रग्बी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का आयोजन पांच नवंबर से गढ़मीरपरु में किया जाएगा। अंडर 14 बालक बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए गढ़मीरपुर रग्बी क्लब के कोच राहुल गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड रग्बी टीम के कोच आयुष्य सैनी एवं फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप की तैयारियां की जा रही है। गढ़मीरपुर रग्बी क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में खानपुर,बहादराबाद,भगवानपुर,लक्सर,रुड़की ब्लॉक एवं जिले के अन्य रग्बी क्लब प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खिलाड़ी और स्थानीय लोग उत्साहि हैं। रग्बी खेल के प्रति उत्तराखंड के युवाओं का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। समाजसेवी व ड्रग्स फ्री गढ़मीरपुर संस्था के अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि नशे का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। खेल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं व बच्चों को नशे दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी और खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा।