वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की ध्वनि प्रदूषण और चाईनीज मांझे पर रोक की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ध्वनि प्रदूषण और चाईनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि धार्मिक आयोजनों और शादियों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाए जाने से हृदय रोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने की अनुमति देने से पूर्व रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बंद करने का शपथ पत्र लिया जाए। नियम का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए। धार्मिक स्थलों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जाए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन द्वारा लंबे समय से आम जनता और पशु पक्षियों के लिए भी हानिकारक साबित हो रहे चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। लेकिन मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसलिए सख्त कदम उठाते हुए चाईनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यासागर गुप्ता, शिवचरण, रामसागर, चौधरी चरण सिंह, सुखवीर सिंह, योगेंद्र राणा आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।