वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित बंद योजनाओं को फिर से शुरू करने की मांग


 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और बंद की गयी सुविधाओं को दोबारा शुरू करने,वरिष्ठ नागरिकों को योजनाओं को लाभ देने में कोताही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों और परेशानियों के दौर में जब वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य के प्रति सरकारों को अधिक ध्यान देना चाहिए। लेकिन इसके उलट वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए की जा रही तमाम घोषणाएं केवल कागजों तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं के भरण पोषण के लिए बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकारों को वृद्ध पति और पत्नि दोनों को पेंशन अनुमन्य करते हुए प्रति माह इतनी राशि अवश्य देनी चाहिए। जिसमें वे अपना भरण पोषण और चिकित्सा आदि का खर्च वहन कर सकें। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से केंद्र बनाए जाएं। जहां वृद्धजन बिना किसी परेशानी के चिकित्सा लाभ ले सकें। सुखबीर सिंह,विद्याासगर गुप्ता व शिवचरण ने कहा कि कानूनी सहायता सहित वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। जिससे वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। वृद्धजनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल किया जाए।योजनाओं का लाभ देने में कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। ऐसा करने से ही वयोवृद्ध सम्मान दिवस और वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाना सार्थक हो पाएगा। बैठक में सुखबीर सिंह, विद्यासागर गुप्ता,शिवचरण,हरदयाल अरोरा,एमसी त्यागी,योगेंद्रपाल सिंह राणा,प्रेम कुमार भारद्वाज,चौधरी चरण सिंह,अशोक पाल,सुभाष चंद्र ग्रोवर एससीएस भास्कर सहित कई वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।