चार लाख गबन के मामले में एकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चार लाख के गबन के आरोप में एक कंपनी के एकाउंटेंट के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है। कम्पनी के मैनेजर की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में यशोदा ट्रेस मोबिलिटी कंपनी हेड ऑफिस राजपुर रोड पटियाला पंजाब के मैनेजर विशाल मित्तल ने दी है कि उनके स्थानीय कार्यालय रैंकर्स अस्पताल सलेमपुर के पास है। कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत संदेश शर्मा निवासी प्रेम नगर सलेमपुर राजपूताना रुड़की कार्य कर रहा था। आरोप है कि उसने कंपनी के 14 ग्राहकों से अलग-अलग तारीखों में करीब चार लाख रुपए लेने ले लिए। जिसे कंपनी के कैश बुक और डे बुक में दर्ज नहीं किया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।