हरिद्वार। पितृपक्ष की समाप्ति पर इनरव्हील क्लब ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलन समारोह का आयोजन किया। देवपुरा कालोनी में आयोजित मिलन समोराह के दौरान क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। क्लब के सदस्यों ने बुजुर्गो से बातचीत कर उनके मन की बात और जीवन के अनुभव जाने। इनर व्हील क्लब की सचिव रूचिता सक्सेना ने कहा कि बुजुर्गों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। बुजुर्ग अपने अनुभव और देखरेख में परिवार और समाज को आगे बढ़ाते हैं। बुजुर्गो के अनुभव से मिले ज्ञान से युवाओं को मार्गदर्शन मिलता है। रूचिता सक्सेना ने कहा कि समाज में सजीव, समर्पित और समृद्धि का वातावरण बनाने के लिए सभी को बुजुर्गो की सेवा और उनकी देखरेख की जानी चाहिए। क्लब अध्यक्ष विनीता गोनियल ने कहा की सभी को परिवार के बुजुर्गो के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए। उपाध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने कहा कि बुजुर्गो को एकाकीपन से बचाने के लिए उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए। इस अवसर पर गीता गोनियाल, प्रतिभा राय,राजीव राय, छम्मा पटवाल, वीना हांडा,,सावित्री विश्वनाथ,निरुपमा नटराजन,विजयकांता सक्सेना,अश्वनी आहूजा,रेणुका आहूजा आदि वरिष्ठ नागरिक व क्लब के सदस्य सीमा चोपड़ा, प्रियंका पांडे,कनुप्रिया मिश्र, इंदु मिश्रा, इतिश्री, शगुन पांडे,गुण्नमय गोनियाल, पीहू मिश्रा आदि शामिल रहे।