हरिद्वार। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन का किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने रक्तदान कर किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और आपके द्वारा किया गया रक्त दान किसी का जीवन बचाता है। इसलिए रक्त दान का करने का अलग ही महत्व है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने भी शिविर में रक्तदान किया और विकास पुरूष स्व.नारायण दत्त तिवारी ने हरिद्वार में उद्योगों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया। मेयर अनिता शर्मा ने स्व.नारायण तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। डीपीएस के प्राचार्य डा अनुपम जग्गा ने स्वास्थ परीक्षण शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र संस्था स्व.नारायण तिवारी के सपनो को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में चल रहे कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में युवक युवतियो को कंप्यूटर शिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर दिए जा रहे है। केंद्र में जिम्नास्टिक, ताइकवांडो, क्रिकेट व बास्केटबॉल आदि गतिविधियों के आयोजन खेलों के प्रति रूचि रखने वाले बच्चों व युवाओं को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि स्व.नारायण दत्त तिवारी देश भर में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र स्थापित कर अविस्मरणीय कार्य किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनीष दत्त के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। चिकित्सा शिविर में 200लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सीय टीम में टीम मे डा.विकासदीप,डा.विवेक,डा.नीतू,महावीर चौहान,रायना नायर, मनोज,सुशीला,वार्णिक चौधरी,रजनी,सुभाष,मुकेश शामिल रहे। इस दौरान लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। खेल कूद गतिविधियों के अंतर्गत बास्केटबॉल,जिम्नास्टिक, ताइकवांडो व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर,हिमांशु बहुगुणा,वरुण बालियांन पुष्कर सिंह जंगपांगी,पार्षद राजीव भार्गव,कैलाश भट्ट, संदीप शर्मा,गुलशन चतुर्वेदी,ऋषि सचदेवा,अंबिका पांडेय,महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग कांग्रेस,महेश जोशी,पत्रकार सुनील दत्त पांडे,सुभाष कपिल,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष पदम प्रकाश, उपाध्यक्ष डा.एसएस जायसवाल सचिव सुखबीर सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह घई,कार्यकारिणी सदस्य डा.हिमांशु द्विवेदी,ओपी चौहान,ललित शर्मा,जितेंद्र अरोड़ा, अरुण शर्मा,विभोर चौधरी,नितिन,शिवदत्त,सदस्य अंजू द्विवेदी,कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, रोशनी,सोनम विश्नोई,नंदिनी झा,मनीष,सतीश सुंदरम,नैना,खुशी,दिव्या,ललित व जाकिर मौजूद रहे।