राज्य आपदा कोष के कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र दस दिन में जमा करने के निर्देश


 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता मंे बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य आपदा प्रतिर्क्रिया कोष(एसडीआरएफ) की लम्बित कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने लोक निर्माण,सिंचाई,ग्रामीण निर्माण विभाग, विकास खण्ड रूडकी, बहादराबाद आदि के अधिकारियों से एक-एक करके उनके विभागों द्वारा राज्य आपदा प्रतिर्क्रिया कोष के तहत जो कार्य कराये जा रहे हैं,उनकी प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी लेते हुये अब तक किये गये कार्यों की प्रगति के अनुसार दिशा-निर्देश दिये। श्री नेगी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसडीआरएफ के अन्तर्गत आपके विभागों को जो धनराशि आवंटित की गयी है,उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र 10दिन के भीतर उपलब्ध करायें तथा इस कोष के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू,खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद, रूड़की, ग्रामीण निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।