आठ ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा


 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार कर 8 ग्राम स्मैक बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मोटर साईकिल सवार मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी बहादरपुर खादर लक्सर को मखियाली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है। स्वयं पीने व दूसरों को बेचने के अपने एक साथी से स्मैक खरीदता है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। स्मैक सप्लाई करने वाले उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,रायसी चौकी प्रभारी एसआई सुभाष व कांस्टेबल अनिल चौहान शामिल रहे।