खेलों से छात्रों का मानसिक सन्तुलन के साथ ही तनाव भी कम होता है

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग में अन्तरविद्यालीय विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगितायें हर्षोल्लास के साथ सदैव की भांति शुक्रवार को विधिवत प्रारम्भ हो रही है। सभी प्रतियोगिताएं चार सदनों-स्वामी श्रद्वानंद सदन,आचार्य रामदेव सदन,स्वामी दयानन्द सदन एवं सरदार भगत सिंह सदन के मध्य सम्पन्न होगीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी ने कहा कि छात्रों में खेलों की भावना परस्पर प्रेम एवं सौहार्द को उत्तपन्न करती है। खेलों से छात्रों का मानसिक सन्तुलन बना रहता है और तनाव भी कम होता है। उन्होनें सभी खिलाड़ियों को प्रेम पूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की। गुरुकुल परिवार ने शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी को शाल, स्मृति चिन्ह एवं मन्त्र पटका देकर सम्मानित किया। गुरुकुल के मुख्याध्ष्ठिाता डॉ॰ दीनानाथ शर्मा ने बताया कि अन्तरसदनीय प्रतियोगिताओं में 100 मी॰,800 मी॰,दौड़, गोला फेंक, कबड्डी,वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक मुख्याधिष्ठाता डॉ॰ नवनीत परमार ने भी छात्रों को प्रेमपूर्वक खेल भावना से प्रदर्शन करते हुए उत्तम व्यवहार एवं संयम पूर्वक खेलने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डॉ॰ विजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि प्रतिवर्ष क्रीड़ा प्रतियोगितायें गुरुकुल के छात्रों में नवीन उत्साह एवं उमंग को उत्पन्न करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्घाटन शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी द्वारा सम्पन्न हुआ। आज हुई प्रतियोगिताओं में 800 मी॰ दौड़ सीनियर वर्ग में प्रथम तुषार शेरावत कक्षा दशम,द्वितीय तरुण कक्षा दशम एवं कुशाग्र कक्षा द्वादश तथा 800 मी॰ दौड़ जूनियर वर्ग में प्रथम राघव मण्डार कक्षा सप्तम, द्वितीय अनन्त शर्मा कक्षा षष्ठ एवं लव कुश कक्षा अष्टम। क्रिकेट सीनियर वर्ग में आचार्य रामदेव सदन ने स्वामी दयानन्द सदन को 7 विकेट से पराजित किया तथा जूनियर वर्ग में आचार्य रामदेव सदन एवं स्वामी श्रद्धानंद सदन के मध्य मैच जारी है। क्रीडा प्रतियोगिता के संयोजक लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 20,21व 23अक्टूबर को आयोजित होगी। क्रीडा प्रतियोगिताएं 23 अक्टूबर को सम्पन्न होगी तथा उसी दिन पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।