भेल के बाल मंदिर स्कूल में मिले युवक के शव से फैली सनसनी हत्यारोपी दोस्त ही निकला

 चोरी के माल के बंटवारे  को लेकर कर दी हत्या,दोनों नशे के आदि

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाल मंदिर सेक्टर 1 के पीछे बनी दीवार के पास के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर रानीपुर पुलिस के साथ साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे रानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए तो पुलिस को जानकारी मिली की शव अनिकेत साहू उर्फ कालि पुत्र


राजेंद्र  साहू निवासी शरीफ नगर मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर का युवक का है जो नशे का आदि था।  मृतक की उम्र करीब 23वर्ष बताई गई। है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हाथ भी बधे हुए और शरीर को रस्सी से भी बांधा गया था। प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने शव को देखकर हत्या की संभावना जताई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रानीपुर पुलिस मामले की त्वरित जांच करते हुए कुछ ही देर मे हत्त्या से पर्दा उठ गया। बताते चलें कि हत्यारा कोई और नहीं उसी का साथी शुभम निकला सूत्रों की माने तो दोनों स्मैक के आदि थे और दोनों ही नशे के ही के लिए चोरी भी का किया करते थे कुछ ही दिन पूर्व दोनो ने मिल कर चोरी की थी और दोनो के बीच में चोरी के माल के बंटवारे को लेकर लेकर विवाद चल रहा था। वहीं पिछले दो दिनों से काली शुभम के घर पर ही था और उसे बंधक बनाकर रखा गया था। वहीं उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को भेल क्षेत्र में फेंक दिया गया। ताकि किसी को शक न हो वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में शुभम पुत्र राम अवतार निवासी शरीफ नगर तेलियां ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।