चाकू समेत दो गिरफ्तार किए

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग केे दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रिजवान पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला कोटरावान व राजू पुत्र स्वर्गीय रामजीलाल निवासी गोकुलधाम कॉलोनी ज्वालापुर बताए। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक चौहान,महावीर पुण्डीर,हेमंत पुरोहित व बृजमोहन सिंह शामिल रहे।