युवक युवती ने फॉसी लगाकर दे दी जान,प्रेम प्रसंग में विफल रहने पर आत्महत्या की संभावना

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के फांसी के फंदे पर झुलकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका ने अपनी बहन के घर में तो प्रेमी ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाई। पुलिस की पूछताछ में मृतका के परिजनों ने चुप्पी साथ रखी है जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के अनुसार शनिवार सुबह रावली महदूद के मुल्कीराज नगर में एक व्यक्ति के फांसी लगा लेने की सूचना मिली, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। मृतका की पहचान शिल्पी 19वर्ष निवासी गांव पर्दा सिकंदरपुर थाना रोजा जिला शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतका सिडकुल के एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत थी। शनिवार सुबह वह अपनी बहन के घर पहुंची थी, इस दौरान उसकी बहन जब किसी काम से बाहर गई तब उसने चुन्नी के फंदे से पंखे के सहारे फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन के घर वापस लौटने पर इसकी जानकारी हो पाई। मृतका बहन के घर से कुछ दूरी पर अपने परिजन के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम के वक्त फिर से उसी क्षेत्र मुल्की नगर में युवक के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तहकीकात करने पर मृतक की पहचान विकास पुत्र रामसेवक निवासी अयोध्यापुरी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुल्की नगर के रूप में हुई है। घटनास्थल की तलाशी लेने पर युवक के कमरे से कुछ घंटे पूर्व आत्महत्या करने वाली युवती शिल्पी के बैंक पासबुक भी बरामद हुई। थाना प्रभारी के अनुसार आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया की युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभवत प्रेम प्रसंग में असफल होने पर युवक ने आत्म हत्या कर ली है। परिजन ने बताया कि युगल के बीच प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था इसकी जानकारी नहीं है। उनके आत्महत्या करने की भी वजह स्पष्ट नहीं आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।ं