भेल अस्पताल के पास पहुंचा जंगली हाथी


 हरिद्वार। जंगली जानवरों का भेल में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात जंगल से निकलकर एक हाथी भेल मुख्य चिकित्सालय के समीप सड़क पर आ गया। हाथी के चीखने की आवाजें सुनकर अस्पताल में मौजूद कर्मचारी व मरीजों के तीमारदार हाथी देखने के लिए जमा हो गए। हाथी काफी देर तक सड़क पर खड़ा रहा। इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने हाथी की वीडियो बना ली। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूकेडी नेता रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती एक परिचित को देखने गए थे। इस दौरान जंगल से निकलकर एक विशालकाय हाथी सड़क पर आ गया। हाथी बेहद गुस्से में लग रहा था और बुरी तरह चिंघाड़ रहा था। हाथी के चिंघाड़ने की आवाजें सुनकर अस्तपाल में मौजूद लोग भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि वन विभाग को जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए ठोस उपाय करने चाहिए। गौरतलब है कि भेल में जंगली जानवर लगातार आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही दिन के समय हाथियों को एक झुण्ड भेल परिसर में मच गया था। इसके बाद भेल त्रिशूल अतिथी गृह के पास सड़क पर घूमते एक गुलदार का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद भेल अस्पताल के पास हाथी आने का मामला सामने आया है।