प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की शुभकामनाएं

 


हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में रनर अप रही जनपद की टीम के खिलाड़ियों से भेंटकर उत्साहवर्द्धन किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसएसपी ने प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय करने पर सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को टीम के सभी सदस्यों को ट्रैक सूट भेंट करने के निर्देश दिए।