हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत’अमृत कलश’यात्रा एवं ’पंच प्रण प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा.स्मिता बसेड़ा ने छात्र-छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश एवं पंच प्राण प्रतिज्ञा प्रतिज्ञा दिलाई तथा अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं और समाज को देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज,डा.अजय उनियाल ,डा.भगवती प्रसाद पुरोहित,डा.स्मिता बसेड़ा,डा.शकुंज राजपूत,डा.किरन त्रिपाठी,डा.संजीव कुमार शर्मा,डा.रूबी ममगाई, डा.प्रीतम कुमारी,डा.अर्चना वालिया,डा.प्रमिला विश्वास, डा.विशाल शर्मा,डा.प्रियंका परमार,जगदीश प्रसाद गिरी,गणेश कंसवाल,सरोज चौहान,विवेक उपाध्याय,गौरव गिरी, सन्नी, नीतू आदि मौजूद रहे।