एसएमजेएन कालेज के छात्र का हुआ कैग में डिवीजनल एकाउंटेंट के पद पर चयन


 हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय के छात्र धीरज सिंह चौहान के नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षा कार्यालय (कैग) में डिवीजनल अकाउंटेंट के पद पर चयन होने पर प्राचार्य डा.सुनील बत्रा ने मिठाई खिलाकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डा.बत्रा ने बताया कि धीरज सिंह चौहान प्रथम प्रयास में ही एसएससी सीजेएल परीक्षा पास कर कैग में डिवीजनल अकाउंटेंट के पद पर चुने गए हैं। धीरज वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रो.बत्रा ने अन्य छात्र-छात्राओं से भी धीरज की सफलता से प्रेरणा लेने के लिए कहा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने धीरज चौहान को शुभकामनायें देते कहा कि यह सफलता धीरज की लगन और मेहनत का परिणाम है। कैरियर काउंसिंलिंग सेल इंचार्ज विनय थपलियाल ने कहा कि महाविद्यालय का कैरियर काउसिंलिंग सेल निरन्तर छात्र-छात्राओं के कैरियर में उन्नति के लिए प्रयत्नशील है और इसी प्रकार से भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की सफलता की अपेक्षा करता है। विनीत सक्सेना,डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल,डा.पदमावती तनेजा,डा.विजय शर्मा,वैभव बत्रा,डा.लता शर्मा,डा.आशा शर्मा,डा.रूचिता सक्सेना,शाहीन,प्रिंस श्रोत्रिय, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने भी धीरज चौहान शुभकामनायें दी।