वेतन रोके जाने पर संविदा कर्मचारियों व श्रमिक नेताओं ने किया प्रदर्शन

 


हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की घटक यूनियनों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों का वेतन रोके जाने के विरोध में बैठक की और नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बैठक,विरोध प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी भी शामिल हुए। कर्मचारी नेता राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कर्मचारियों का वेतन दिलाया जाएगा। जब तक सभी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा मोर्चा विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। विरोध प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त ने यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की और मंगलवार तक सभी कर्मचारियों का वेतन जारी करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र श्रमिक, प्रवीण तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल,प्रमोद बिरला,सलेकचंद,संजय पीवाल,जितेंद्र तेश्वर,कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार,विपिन बाजपेई,रमाकांत,उमेश,रिचा,संजीव,संदीप,ललित,प्रदीप हवलदार, कांगड़ाश्याम,मोतीराम,काजल,संगीता,संतोष,सुमन,मोनिका,ममता,मुनेशदेवी,संदीप, लक्ष्मी, मीना, आकाश, विपिन,दुर्गेश,सुनील खैरवाल,संजय,सोनू, नीरज आदि शामिल रहे।