उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन


 हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शहरी विकास मंत्री के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात के दौरान मोर्चा प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की समस्याओं पर बिंदुवार विस्तार चर्चा की और समाधान की मांग की। शहरी विकास मंत्री ने मोर्चा नेताओं को आश्वासन दिया कि निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कराकर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बेनीवाल,प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला,संजय पीवाल,कुलदीप कांगड़ा,जितेंद्र तेश्वर,प्रदीप कुमार,प्रवीण कुमार,धर्मेंद्र आदि शामिल रहे।