हरिद्वार। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी व कपिल शर्मा जौनसारी ने अखिलेश यादव को केदारनाथ मंदिर का चित्र, गंगाजली भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और हरिद्वार व केदारनाथ यात्रा पर आने का न्यौता दिया। सपा प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और उन्हें हरिद्वार आने व केदारनाथ यात्रा का निमंत्रण दिया। महंत शुभम गिरी ने बताया कि अखिलेश यादव ने कहा कि वह अवश्य हरिद्वार आएंगे और केदारनाथ यात्रा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा को विधायक और सांसद देने वाली हरिद्वार की जनता से समाजवादियों का पुराना संबंध रहा है। उत्तराखंड में संगठन को मजबूत किया जाएगा और जनता की आवाज उठाई जाएगी। इस दौरान मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।