पुलिस ने किया ममता सैनी हत्याकांड का खुलासा

 अवैध सम्बन्ध को लेकर विवाद के बाद आरोपी देवर ने की महिला हत्या



हरिद्वार। दो दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस और सीयूआई की टीम ने मृतका देवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि एक महिला से अवैध संबंध में बाधा बनने पर आरोपी ने गला घोट कर भाभी की हत्या कर दी। पुलिस का ध्यान भटकने के लिए आरोपी ने लूट के मकसद से हत्या होने की भूमिका भी बनाई थी। इस सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को नगर कोतवाली अंतर्गत रानीगली शिवनगर में घर में महिला की हत्या हो गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के देवर को गिरफ्तार किया है। दूसरी महिला से संबधों का विरोध करने पर महिला के देवर ने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। रविवार को मायापुर पुलिस चौकी में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि दो दिन पूर्व रानीगली शिवनगर निवासी महेश सैनी की पत्नि ममता सैनी की उसके घर में ही हत्या कर दी गयी थी। दोपहर में कालेज से लौटने पर महिला के बेटे ने उसका शव बरामद किया था। एसएसपी ने बताया कि मृतका के पुत्र की शिकायत पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। जांच पड़ताल में सामने तथ्यों के आधार पर मृतका के देवर रामकरण पुत्र स्व.बलवीर सिह की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे हत्या हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामकरण के मृतका ममता सैनी के अलावा अन्य महिला से भी संबंध थे। जिसका मृतका द्वारा विरोध किया जा रहा था। घटना वाले दिन इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और रामकरण ने चुन्नी से गला घोंटकर ममता की हत्या कर दी। पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एसपी क्राईम अजय गणपति कुंभार, नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला भी मौजूद रहे।