हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना

 मां दक्षिण काली के दर्शन पूजन से दूर होती हैं सभी बाधाएं-स्वामी कैलाशानंद गिरी


हरिद्वार। श्री दक्षिणकाली मंदिर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव में शामिल हुए और पत्नी सहित मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना कर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला और उनकी धर्मपत्नि को माई की चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली के दर्शन पूजन करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। अभिष्ट की प्राप्ति होती है। जीवन उन्नति की और अग्रसर होता है। मंदिर में साक्षात विराजमान मां दक्षिण काली अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाती है। मंदिर में आने वाले भक्तों को मां दक्षिण काली के साथ बाबा कामराज के आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान संत हैं। उनके सानिध्य में मां का पूजन और आशीर्वाद प्राप्त कर सुखद अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम,स्वामी अंवतिकानंद ब्रह्मचारी,बालमुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, आचार्य पवन दत्त मिश्रा, आचार्य प्रमोद पांडे, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।