विवाह समारोह से लौट रही समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने शूट किया वीडियो

 भेल में चहलकदमी करता दिखा गुलदार


हरिद्वार। भेल में हाथियों के विचरण के बाद गुलदार की चहलकदमी का वीडियो सामने आया है। सड़क किनारे बैठे गुलदार का वीडियो देर रात्रि विवाह समारोह से लौट रही समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने अपने मोबाइल कैमरे से शूट किया है। बागम्बरी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12ः30बजे के आसपास वे कार से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान भेल सेक्टर-5 में त्रिशूल अतिथि गृह के पास एक गुलदार सड़क पर टहलता हुआ दिखायी दिया। उन्होंने कार में बैठे हुए ही अपने मोबाइल कैमरे से गुलदार की वीडियो बनायी और सीआईएसएफ कर्मियों को भेल परिसर में गुलदार होने की सूचना दी। बागम्बरी शर्मा ने बताया कि उन्होंने गुलदार को भेल त्रिशूल त्रिशूल अतिथी गृह मार्ग के पास बने भेल अधिकारी के घर की बाउंड्री लांघते हुए भी देखा। बागम्बरी शर्मा ने कहा कि गुलदार की दस्तक के बाद भेल परिसन में रहने वाले व आने जाने वालों लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। गौरतलब है कि भेल स्टेडियम के निकट ही वन क्षेत्र है। जंगली जानवर अक्सर इस मार्ग पर आ जाते हैं। हाल ही में दिन के उजाले में हाथियों का एक झुण्ड जंगल से निकलकर भेल की सड़कों पर आ गया था। जिसे वनकर्मियों व पुलिस ने बामुश्किल वापस जंगल में खदेड़ा था।