हरिद्वार। गुरूग्राम विश्वविद्यालय नोयडा मे 3 नवम्बर से आयोजित होने वाली उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय पुरूष-वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की 12 सदस्यीय टीम का चयन बृहष्पतिवार को दयानंद स्टेडियम परिसर मे शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान मे किया गया। टीम में सूरज कुमार, रजत सिंह पुंडीर, पुलकित शर्मा,रितिक शर्मा,अक्षत कपरवान,कार्तिक चौधरी,अक्षित त्यागी,अर्जुन शाह,आदित्य गौतम,रक्षित चौहान,मंजीत सिंह,शिवम कश्यप् आदि खिलाड़ी चुने गए। इस दौरान खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुये योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के पूर्व डीन प्रो.आरकेएस डागर ने कहा कि एक युवा अपने बल, परिश्रम एवं तप से खिलाडी बनता है। जबकि अनुशासन, खेल भावना,त्याग एवं समर्पण उसे एक बेहतर खिलाडी बनाते है। चयन समिति के चौयरमेन डा.नितिन काम्बोज ने खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन से टीम मे स्थान बनाने की बात कही। क्रीडा सचिव डा.अजय मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया। चयन प्रक्रिया के संयोजक डा.अनुज कुमार ने बताया कि टीम चयन में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रमों के 45 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा.अश्वनी जांगडा,डा.धर्मेन्द्र कुमार,डा.शिवकुमार चौहान,डा.विपिन कुमार, आदि उपस्थित रहे।
गुरूकुल कांगड़ी विवि की बॉस्केटबॉल टीम का चयन किया
हरिद्वार। गुरूग्राम विश्वविद्यालय नोयडा मे 3 नवम्बर से आयोजित होने वाली उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय पुरूष-वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की 12 सदस्यीय टीम का चयन बृहष्पतिवार को दयानंद स्टेडियम परिसर मे शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान मे किया गया। टीम में सूरज कुमार, रजत सिंह पुंडीर, पुलकित शर्मा,रितिक शर्मा,अक्षत कपरवान,कार्तिक चौधरी,अक्षित त्यागी,अर्जुन शाह,आदित्य गौतम,रक्षित चौहान,मंजीत सिंह,शिवम कश्यप् आदि खिलाड़ी चुने गए। इस दौरान खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुये योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के पूर्व डीन प्रो.आरकेएस डागर ने कहा कि एक युवा अपने बल, परिश्रम एवं तप से खिलाडी बनता है। जबकि अनुशासन, खेल भावना,त्याग एवं समर्पण उसे एक बेहतर खिलाडी बनाते है। चयन समिति के चौयरमेन डा.नितिन काम्बोज ने खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन से टीम मे स्थान बनाने की बात कही। क्रीडा सचिव डा.अजय मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया। चयन प्रक्रिया के संयोजक डा.अनुज कुमार ने बताया कि टीम चयन में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रमों के 45 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा.अश्वनी जांगडा,डा.धर्मेन्द्र कुमार,डा.शिवकुमार चौहान,डा.विपिन कुमार, आदि उपस्थित रहे।