हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ऑपरेशन स्माइल टीम ने ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय मां से बिछड़ गए नाबालिक को दिल्ली से बरामद कर परिजनो से मिलवा दिया। बीती 9 अक्तूबर को एक महिला ने हरिद्वार जीआरपी थाने में बेटे के गुम हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय उसका नाबालिक बेटा गुम हो गया है। बालक की तलाश करते हुए टीम ऑपरेशन स्माइल ने बालक को दिल्ली स्थित एक शेल्टर होम से बरामद कर लिया। चाइल्ड लाइन दिल्ली ने बालक को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट में दाखिल कराया था। टीम ने बालक को हरिद्वार लाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही पूरी कर मासूम को उसकी नानी के सुपर्द कर दिया। नाती को सकुशल वापस पाकर नानी ने टीम का धन्यवाद किया। टीम ऑपरेशन स्माइल में एसआई किरन गुसांई, एसआई प्रीति कर्णवाल, हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दीपक चन्द, अमित कुमार, महिला कांस्टेबल सरयू सैनी शामिल रहे।
ट्रेन में बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ऑपरेशन स्माइल टीम ने ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय मां से बिछड़ गए नाबालिक को दिल्ली से बरामद कर परिजनो से मिलवा दिया। बीती 9 अक्तूबर को एक महिला ने हरिद्वार जीआरपी थाने में बेटे के गुम हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय उसका नाबालिक बेटा गुम हो गया है। बालक की तलाश करते हुए टीम ऑपरेशन स्माइल ने बालक को दिल्ली स्थित एक शेल्टर होम से बरामद कर लिया। चाइल्ड लाइन दिल्ली ने बालक को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट में दाखिल कराया था। टीम ने बालक को हरिद्वार लाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही पूरी कर मासूम को उसकी नानी के सुपर्द कर दिया। नाती को सकुशल वापस पाकर नानी ने टीम का धन्यवाद किया। टीम ऑपरेशन स्माइल में एसआई किरन गुसांई, एसआई प्रीति कर्णवाल, हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दीपक चन्द, अमित कुमार, महिला कांस्टेबल सरयू सैनी शामिल रहे।