हरिद्वार। अधर्म पर धर्म की जीत,अन्याय पर न्याय की विजय,बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पंचपुरी के कई स्थानों पर हजारों श्रद्वालुओं की मौजूदगी में जय श्री राम के जयघोष के साथ बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद,कुम्भकरण का पुतला फूंका गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाताम किये गये थे। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से सम्पन्न हो गया। पंचपुरी सहित आस पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा बुराई का प्रतीक रावण,मेघनाथ तथा कुम्भकरण का पुतला फूंका गया। हरिद्वार में रोड़ी बेलवाला मैदान पर भारी भीड़ इस दौरान मौजूद रही। सबसे पहले रोड़ी बेलवाला,फिर ऋषिकुल मैदान,भेल,कनखल ज्वालापुर, भुपतवाला सहित आस पास के गॉवों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ लोगों के बुराई के प्रतीक का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा तथा बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर खास इंतजामात किए गए थे।
धूॅ-घूॅ कर जल उठा बुराई का प्रतीक रावण का पुतला,जय श्री राम के जयकारों से