टोल प्लाजा पर मारपीट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर यूपी के सिपाही के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। बहादरबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के अनुसार बीते 12 अक्टूबर की रात को मेरठ निवासी यूपी पुलिस के सिपाही वीर सिंह अपनी कर से परिवार से हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। रात को बहादरा बाद स्थित टोल प्लाजा पर फर्जी रसीद देने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि टोल पर मौजूद 10 से 12 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर सिपाही को घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मौके से मुख्य आरोपी आदि मलिक पुत्र शकील निवासी ग्राम बांेग्ला थाना बहादराबाद फरार हो गया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को एम्स अस्पताल ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार पर जेल भेज दिया।