हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी जागृति शर्मा ने खेलो इंडिया के तहत देहरादून में आयोजित किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। रविवार को देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी जागृति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जागृति शर्मा के स्वर्ण पदक जीतने पर आशिहारा के सचिव अमित कुमार चौधरी एवं अन्य सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि आशिहारा के खिलाड़ी लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।