खाद्य विभाग की टीम ने दस सैंपल जांच को भेजे

 हरिद्वार। नवरात्र पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शिवालिक नगर तथा सिडकुल में कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए 10 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का पालन नही करने पर दो मिष्ठान रिटेल स्टोर मालिक को नोटिस जारी किया गया। बुधवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर दिलीप जैन ने शिवालिक नगर और सिडकुल में निरीक्षण करते हुए कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक दिलीप जैन के अनुसार शिवालिक नगर और सिडकुल स्थित मिष्ठान एवं रिटेल स्टोर का निरीक्षण किया गया। दो प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा का पालन न करने पर नोटिस जारी किया गया है। टीम ने कुट्टू गिरी, कुट्टू का आटा, सिंघाड़ा आटा, खुला साबूदाना, पैक कुटटू आता, मखाना, लाल मिर्च पाउडर आदि के सैंपल लिए। सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।