रग्बी एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली सलोनी को किया सम्मानित


 हरिद्वार। चीन के ताइवान में आयोजित रग्बी एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य खिलाड़ी सलोनी को उनके निवास रुड़की पहुंचने पर अदानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट कंपनी के भगवानपुर प्लांट की और से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड की एकमात्र खिलाड़ी सलोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया और प्रतियोगिता में टीम ने यूएई को हराकर सिल्वर मेडल जीता। अंबुजा सीमेंट के प्लांट हेड सर्वजीत सिंह ने सलोनी को सम्मानित करते हुए कहा कि खेलों में शानदार प्रदर्शन कर परिवार, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर प्लांट मैनेजर हेड सरबजीत सिंह, नितिन बत्रा, कैलाश सिंघला,निलेश पांडे,आदर्श जासवाल,अनुज बब्बर,संजय तोमर,संजय कुमार जोनल मैनेजर, सिंह नेगी,संतोष देब रावत,गोल्डी सैनी सलोनी को सम्मानित किया और भविष्य में उत्तराखंड रग्बी टीम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।