नगर परिक्रमा करते हुए पवित्र छड़ी श्रीमहंत प्रेमगिरी सोहनगिरी धाम पहुंची

 


हरिद्वार।  श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी बुधवार को नगर परिक्रमा करते हुए श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्रीमहंत प्रेम गिरि सोहनगिरी धाम पहुंची। सैकड़ों ग्रामीणों व  श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा छड़ी का स्वागत और पूजा अर्चना की। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में नागा संन्यासियों तथा श्रद्धालुओं के साथ माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। श्री गंगा मंदिर,श्री दुख हरण हनुमान मंदिर,बिरला घाट,चंडी चौक,गौरी शंकर महादेव होते हुए श्यामपुर कांगड़ी पहुंची। छड़ी यात्रा के श्री महंत प्रेम गिरि सोहनगिरी धाम पहुँचने पर महामंडलेश्वर रवि गिरी,महामंडलेश्वर संजय गिरी,अखाड़ा परिषद एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी तथा अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने छड़ी की अगवानी की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना और आरती कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की अवधारणा को और मजबूत करने तथा उत्तराखंड में पलायन पर रोक तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से पवित्र छड़ी उत्तराखंड के चारों धाम सहित सभी पौराणिक तीर्थो का भ्रमण कर रही है। पवित्र छड़ी के दर्शन मात्र से ही समस्त तीर्थो के दर्शन का फल प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि पवित्र छड़ी गढ़वाल मंडल के केदार खंड तथा कुमायूं मंडल के मानस खंड के सभी पौराणिक तीर्थो की यात्रा करेगी तथा इस दौरान संत राष्ट्र की खुशहाली, उन्नति व विकास के लिए प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती,श्रीमहंत पूर्णागिरि,श्रीमंहत शिवदत्त गिरी,महंत धीरेंद्र पुरी,महंत महाकाल गिरी,महेंद्र राजेंद्र गिरि,महंत आदित्य गिरि,महंत दीपक गिरी,महंत रतन गिरी तथा महंत ग्वालापुरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।