हरिद्वार। थाना बहादराबाद ने स्मैक तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा रोहलकी सहदेव तिराहा से कार से स्मैक तस्करी करते गिरफ्तार किए गए अफजाल पुत्र इमामुद्दीन व नीटू पुत्र शेरा निवासी इब्राहिमपुर पथरी के कब्जे से 7.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़, एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल दिनेश चौहान व अंकित कुमार शामिल रहे।