नाबालिक के साथ कुकर्म के आरोपी को दबोचा

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने किशोर से कुकर्म करने के आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में किशोर की मां ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर कराया था। महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी जान पहचान निक्की पुत्र कुंवर सिंह निवासी मंडावर खंडूजा मोहल्ला जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी रावली मजदूर से थी।पेशे के पेंटर निक्की का उसके घर आना जाना था। आरोपी उसके 13वर्षीय पुत्र को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि पुत्र के साथ कुकर्म कर अश्लील वीडियो फोटो आदि भी खींच लिए और बार-बार पुत्र को डरा धमका कर कुकर्म करता रहा। नाबालिक की वीडियो बना कर कई दिनों से दे रहा था घटना को अंजाम दे रहा था। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है नाबालिक के साथ कुकर्म का आरोपी धर दबोचा साथ ही उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया।पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान,दरोगा पूजा मेहरा,कॉस्टेबल करम सिंह व संजय शामिल रहे।