हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने और जेबतराशी की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिवपुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपियों संजय पुत्र गोली निवासी जिगाना थाना मनकापुर जिला गौंडा उत्तर प्रदेश, शेषराम पुत्र श्यामलाल निवासी विरेपुर थाना मोतीगंज जिला गौंडा व रंजीत पुत्र आग्याराम निवासी जिगना जिला गौडा उत्तर प्रदेश के कब्जे से पुलिस टीम ने ब्लेड बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई संजीव चौहान, कांस्टेबल खुशीराम व भूपेंद्र गिरी शामिल रहे।