क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मुखिया गली चौक से लेकर प्रेमप्रकाश आश्रम तक चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक, संत समाज, शिक्षाविदों, सेवानिवृत्त सैनिकों, युवा, छात्रों, महिलाओं व क्षेत्रवासियों के साथ मुखिया गली चौक से लेकर प्रेमप्रकाश आश्रम तक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।स्वामी नारायण आश्रम के संचालक स्वामी आनन्दबल्लभ शास्त्री, प्रेम प्रकाश आश्रम के संचालक संत हिमांशु, अयोध्या धाम के राजकुमार दास, पावन धाम आश्रम के वेदान्त प्रकाश महाराज की पावन उपस्थिति में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता से जहां बीमारियों के संक्रमण पर रोक लगती है वहीं व्यक्ति को स्वास्थ्य व समृद्धि का लाभ भी प्राप्त होता है। मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इसे प्रत्येक जनमानस से जोड़ने का कार्य किया है। आज भूपतवाला स्थित मुखिया गली में आयोजित यह स्वच्छता अभियान समूचे राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देगा जहां पूज्य संतजन, शिक्षाविद, सेवानिवृत्त सैनिक, अधिवक्ता, युवा, छात्र, महिलाएं व क्षेत्रवासी बढ-चढ़कर अभियान में श्रमदान कर रहे हैं।स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री व संत हिमांशु ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बधाई की पात्र हैं जिन्होंने स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय को हम सबकी दिनचर्या में शामिल किया है। आज युवा, पीढ़ी, बच्चे स्वच्छता के प्रति सजग व जागरूक हैं। हम सब लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्धारित स्थलों पर ही कूड़ा डालना चाहिए। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति राष्ट्रवासियों के स्नेह व विश्वास ने स्वच्छता को राष्ट्रव्यापी जन आन्दोलन बना दिया है। आज समूचे राष्ट्र में स्वच्छता अभियान चल रहा है। तीर्थनगरी हरिद्वार जो संतों की नगरी है, वहां संतजन, तीर्थ पुरोहित, शिक्षाविद्, सेवानिवृत्त सैनिक, अधिवक्ता, युवा छात्र, महिलाएं, गरीब मजदूर सभी एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त भजनलाल आर्य, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई नायक कुलदीप के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। मुखिया गली चौक से लेकर प्रेमप्रकाश आश्रम तक लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में श्रमदान कर जहां कूड़े का निस्तारण किया गया वहीं जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया गया। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से रामानुज संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश प्रसाद पुनेठा, पूर्व प्राचार्य गंगाराम पाल, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी अंकेश भाटी, एडवोकेट अजय वर्मा, सीएस रमन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, प्रदेश भाजयुमो नेता दीपांशु विद्यार्थी, विशाल गर्ग, मण्डल अध्यक्ष तरुण नैयर, महामंत्री देवेश ममगांई, आदित्य झा, राजीव यादव, रमाकांत शर्मा, सतीश पाल, सुखेन्द्र तोमर, प्रमोद पाल, संजय पाल, अम्बूराम प्रजापति, बलदेव कश्यप, रुपेश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, राघव ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, गोपी सैनी, दिनेश सैनी, हरीश साहनी, हेमराज शर्मा, छोटू पाल, अनीता पाल, गुड्डी देवी, ब्रजेश उपाध्याय, सुखपाल शर्मा, नवीन सैनी, बीना राणा, हरीश सैनी, अमित राणा, देवव्रत वसु, आदित्य यादव, हंसराज आहूजा, नरेश पाल, आशु आहूजा, रूद्रप्रताप सिंह भाटी, लक्ष्मी त्रिपाठी, नाथीराम प्रजापति, सागर, कश्यप, विक्की प्रजापति समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।