73लाख का भुगतान नही होने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने राजमार्ग के निर्माण में मिट्टी डालने का कार्य करने के बाद भी 73लाख का भुगतान रोक जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर चार अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ब्लॉक डी-2 कृष्णा गार्डन कार्तिकेयकंुज जगजीतपुर निवासी श्याम एसोसिएटेड शिवालिक ड्रग्स के मालिक हेमंत ठाकुर ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-नौ पंचकुला हरियाणा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सलमान सिंह गुलेरिया से उसकी मुलाकात वर्ष 2022 में हुई थी। उन्होंने एक निर्माणधीन नेशनल हाईवे में मिटटी भराई और ग्रेडिंग का काम दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद उन्होंने उसकी मुलाकात डायरेक्टर दीपक सिंगला से भी कराई थी। इस संबंध में कार्य होने के बाद भी उसका भुगतान नहीं किया गया। थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के अनुसार कोर्ट के आदेश पर प्रोजेक्ट निदेशक सलमान सिंह गुलेरिया, निदेशक दीपक सिंगला, प्रोजेक्ट मैनेजर हरमीत सिंह, बिलिंग और प्लानिंग मैनेजर करण अग्रवाल के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।