शिविर में विद्यालय के 472 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

 


हरिद्वार। पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कालेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बहादराबाद की आरबीएसके की टीम आयोजित पांच दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सोमवार को समापन होग गया। शिविर में विद्यालय के 472 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उनके वजन तथा ऊंचाई की नाप की गई। आवश्यकता होने पर छात्र-छात्राओं को दवाइयां दी गयी। विद्यालय के कुल 581छात्र- छात्राओं में से 312 छात्रो तथा 160 छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण टीम द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओपी गौनियाल ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। यदि कोई छात्र या छात्रा किसी बीमारी से ग्रसित होता है,तो उसे जांच हेतु हायर सेंटर रेफर किया जाता है और उसे निःशुल्क उपचार सम्बन्धित अस्पताल द्वारा दिया जाता है। वर्तमान सत्र में सभी छात्र छात्रा का स्वास्थ्य अनुकूल होने के कारण किसी को रेफर नहीं किया गया है।