हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा औरंगाबाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विप्रो लाइटिंग एंड केयर के सहयोग से आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा कालेज के छात्र छात्राओं के नेत्रों की जांच की। श्री अवध बिहारी ट्रस्ट की और से छात्र छात्राओं को निःशुल्क दवा दी गयी। जिन छात्र छात्राओं की नजर कमजोर हैं। उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए एवं जिन छात्रों की नजर अत्यधिक कमजोर पायी गयी उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। सीएमओ डा.मनीष दत्त ने कहा कि नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्ग एवं बच्चों को आंखों के इलाज की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई कर रहे बच्चों को आंखों की विशेष देखरेख की बहुत आवश्यकता होती है। लेकिन अस्पताल दूर होने की वजह से वे आंखों की जांच नहीं करा पाते हैं। दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र चिकित्सा का आयोजन किए जाने से बुजुर्गो एवं छात्र छात्राओं को लाभ होगा। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पंडित रामेश्वर गॉड ने बताया कि ट्रस्ट दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में छात्र छात्राओं की सहायता के लिए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सभी को प्राप्त हो यही ट्रस्ट का उद्देश्य है। शिविर में डा.अजय,ऑप्टिशियन राम व रुपाली द्वारा लगभग 450 बच्चों की जांच की गई। रितिका,संध्या,नीतू वर्मा,सुशील चौधरी,अनुज कुमार,डा.इला,रणजीत सिंह लता सैनी ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।