हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर का 12वां प्रेरण समारोह स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कालरशिप प्राप्त करने वाली 30छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट ऑफ कोमर्स की संस्थापक एवं शिक्षक रूपल अरोड़ा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता अर्जित की है और इस जज्बे को सदैव बरकरार रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा जीवन में सदैव लक्ष्य को निर्धारित कर पूरी मेहनत एवं लगन के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक पथ प्रदर्शक बनाकर बच्चों के उज्जवल जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसलिए बच्चों को माता-पिता के साथ शिक्षक का भी ऋणी होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक दीपा पाल ने बताया कि उदयन शालिनी फैलोशिप के लिए हरिद्वार की 30छात्राओं का चयन किया गया था। उदयन केयर,दिल्ली की एक पंजीकरण संस्था है जो छात्राओं को फेलोशिप और मार्गदर्शन देता है। सोमवार 2 अक्टूबर को इस साल चयनित छात्राओं के स्वागत समारोह ग्रैंड शिवा होटल में किया गया। इस समारोह में अतिथि आशीष सिंह (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक)ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम से रूबरू कराया। वरुणा तमता सहायक प्रबंधक ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम की सभी गतिविधियां बताई और सभी और सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित किया कि वे यूएसएफ की सभी गतिविधियों में हिस्सा ले। इस मौके पर कार्यक्रम संचालक और सिमरन सहायक कार्यक्रम संचालक, उपदेश, पूर्व शालिनी उपस्थित रहे।
उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर की 30 छात्राओं का हुआ,फेलोशिप के लिए चयन
हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर का 12वां प्रेरण समारोह स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कालरशिप प्राप्त करने वाली 30छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट ऑफ कोमर्स की संस्थापक एवं शिक्षक रूपल अरोड़ा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता अर्जित की है और इस जज्बे को सदैव बरकरार रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा जीवन में सदैव लक्ष्य को निर्धारित कर पूरी मेहनत एवं लगन के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक पथ प्रदर्शक बनाकर बच्चों के उज्जवल जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसलिए बच्चों को माता-पिता के साथ शिक्षक का भी ऋणी होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक दीपा पाल ने बताया कि उदयन शालिनी फैलोशिप के लिए हरिद्वार की 30छात्राओं का चयन किया गया था। उदयन केयर,दिल्ली की एक पंजीकरण संस्था है जो छात्राओं को फेलोशिप और मार्गदर्शन देता है। सोमवार 2 अक्टूबर को इस साल चयनित छात्राओं के स्वागत समारोह ग्रैंड शिवा होटल में किया गया। इस समारोह में अतिथि आशीष सिंह (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक)ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम से रूबरू कराया। वरुणा तमता सहायक प्रबंधक ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम की सभी गतिविधियां बताई और सभी और सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित किया कि वे यूएसएफ की सभी गतिविधियों में हिस्सा ले। इस मौके पर कार्यक्रम संचालक और सिमरन सहायक कार्यक्रम संचालक, उपदेश, पूर्व शालिनी उपस्थित रहे।