वात्सलय वाटिका की स्थापना के 25वर्ष पूरे होने पर किया रजत जयंती समारोह का आयोजन


 हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका की स्थापना के 25 रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका मे आयोजित दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख तथा केंद्रीय मंत्री अजय पारीक, संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी, सोहन सिंह सोलंकी क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र के साथ महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर डा.सुरेंद्रानंद गिरी महाराज कार्यक्रम में शामिल हुए। वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्र ने बताया कि वात्सल्य वाटिका स्थानीय स्तर व सुदूर पूर्वोत्तर राज्यों से संसाधन विहिन व अल्प संसाधन वाले परिवारों के बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षित व संस्कारवान बनाकर श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए वचनबद्ध एक सेवा प्रकल्प है। वात्सल्य वाटिका से शिक्षा एवं अन्य सहगामी क्रियाकलापों में निपुण अनेक विद्यार्थी देश के विभिन्न संस्थानों में अपनी निष्ठावान समर्पित सेवाएं दे रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजय पारीक ने वात्सल्य वाटिका द्वारा पालित तथा शिक्षित एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों से मुलाकात की और कहा कि श्री ओमप्रकाशानंद तीर्थ गंगाश्री जनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका का शुभारंभ अगस्त 1998 में 15बच्चों के साथ किया गया था। वर्तमान में 100 से अधिक बच्चों का लालन-पालन हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ वात्सल्य वाटिका के शिक्षार्थियों ने विभिन्न खेलों में जिला, प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर शीर्ष स्थान प्राप्त किए है। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने कहा विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका में सभी राष्ट्रीय एवं सामाजिक पर्व बडी धूमधाम से मनाए जाते हैं। वात्सल्य वाटिका में युवाओं के रोजगार हेतू कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र,छात्रों हेतु 200 संख्या का छात्रावास, 10बेड का अस्पताल स्थापित कराने का आगामी लक्ष्य हैं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से आनन्द प्रकाश हरबोला केन्द्रीय सहमंत्री एवं अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख,सोहन सिंह सोलंकी क्षेत्र संगठन मन्त्री,मेरठ क्षेत्र, अजय आर्य प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखण्ड,जे.सी.जैन चांसलर कोर विश्वविद्यालय रुड़की,संदीप जैन एकम्स ग्रुप हरिद्वार,संजीव गुप्ता,अशोक बिडलाश,राकेश ओबराय, राजेश मित्तल प्रबन्धक गंगा तीर्थधाम डिवाई बुलन्दशहर, रमेश ठक्कर,लीलाराम गुप्ता,राजेश कुमार,अमित कुमार विभाग संगठन मंत्री, संगठन मंत्री कुलदीप कुमार,राजेंद्र सैनी,चतर सेन,अनिल भारतीय,बसंत चौहान,नीता नैय्यर, नरेश मोहन, आदित्य राणा, रविभूषण आदि के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।