खेलों का सामाजिक एकता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान- प्रदीप कुमार राय
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी परिसर हरिद्वार में स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पंचम पुलिस मॉडर्न स्कूल अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा किया गया। उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपदों,वाहिनियों के चार पुलिस मॉडर्न स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है। पुलिस बैंड की मधुर धुन के साथ पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून, पुलिस मॉडर्न स्कूल हरिद्वार, पुलिस मॉडर्न स्कूल 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं मेजबान पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश-खरोश के साथ मार्चपास्ट कर परेड ग्राउंड में बैठे अतिथियों एवं दर्शकदीर्घा में उपस्थित दर्शको का दिल जीत लिया। मेजबान टीम की कप्तान बैडमिंटन में अंतर्राष्ट्रीय पलक पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा एना शर्मा द्वारा संपूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को निष्पक्ष खेल, अनुशासन, खेल भावना तथा संस्था के प्रति वफादार रहने की शपथ दिलायी गई। मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के हैड बॉय द्वारा मशाल दौड लगाकर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुवात की गई। आयोजन सचिव सेनानायक प्रदीप कुमार राय तथा उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर मान सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि आदेश चौहान द्वारा खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को हाल ही में एशियाड में भारत के खिलाड़ियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रदर्शन एवं हरिद्वार की ही साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर छा जाने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का उदाहरण देते हुए खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए सेनानायक प्रदीप कुमार राय ने कहा कि खेलों से जीवन में जहां स्वास्थ्य ठीक होता है वही सामाजिक एकता बनाने में भी खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है प्रतियोगिता की प्रथम स्पर्धा 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग अंडर-17 में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद के अजीत ने प्रथम स्थान,पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के जीत राणा ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद के सोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0 बालिका अंडर-17 दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद की छात्रा प्रिया ने प्रथम स्थान,पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून की मानसी ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी की रिषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 दौड़ बालक वर्ग अंडर-19 में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद के अमन चौरसिया ने प्रथम, पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के अजीत ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून के आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 दौड़ बालिका वर्ग अंडर-19 में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद की आकांक्षा ने प्रथम स्थान,पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून की तमन्ना ने द्वितीय तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल के 40वीं वाहिनी पीएसी की प्रांजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बलिका वर्ग अंडर-19 में पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी की सानिया राणा ने प्रथम व पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून की करिश्मा द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। लम्बी कूद बालक वर्ग अंडर-19 में पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून के विमल राजपूत ने प्रथम स्थान,पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के तुषार ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद के आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका अंडर-19 वर्ग में पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी की छात्रा शालिनी ने प्रथम, पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद की दीपिका कंडारी ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून की दिया शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक अंडर-19 में पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून के प्रियांशु ने प्रथम स्थान, पुलिस मॉडर्न स्कूल के विश्वजीत ने द्वितीय एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के खेल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अजय मलिक,डॉ.सुनील कुमार,एकम्स फार्मा के विनय वर्मा,वुशु कोच आरती सैनी,प्रख्यात लेखिका डॉक्टर राधिका नागरथ,सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक जे.पी. जुयाल,प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण दत्त भट्ट,अमित भट्ट,डॉ. विनय,प्रसिद्ध व्यवसायी असलम,राजकुमार यादव आदि का बैच एवं खेल कैप पहनाकर वाहिनी के अधिकारियों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया। उत्तराखंड पुलिस के एथलेटिक्स कोच नीरज कुमार एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ.सुनील कुमार द्वारा निर्णायक की भूमिका का निष्पक्षता पूर्वक निर्वहन किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इन खेल आयोजनों के प्रथम दिवस पर उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार,सहायक सेनानायक एटीसी मोहन लाल, शिविरपाल राजपाल सिह रावत, दलनायक विरेन्द्र सिह कठैत,प्रतिसार निरीक्षक (प्रशिक्षण) ओम प्रकाश,प्रधानाचार्य मनोज भट्ट,सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिह भण्डारी,गुल्मनायक धर्मबीर एवं चारों पुलिस मॉडर्न स्कूल के टीम मैनेजर, शिक्षक एवं खेल प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।