भेल सेक्टर 1 की रामलीला मंच पर अशोक वाटिका में हनुमान सीता का संवाद


 हरिद्वार। 57वर्ष पुराने भेल सेक्टर एक के रामलीला मंच पर सीता की खोज में अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान जी सीता के साथ जो संवाद किया उसको देखकर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए और भावुक हो चुके हो गए थे उसके पश्चात रावण के अहंकार को चूर करते हुए हनुमान जी ने रावण की सोने की लंका को जला कर राख कर डाला। छोटे बच्चों ने हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे सभी में सारहा। रामलीला को भेल के श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान एवं महिला कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने गणेश आरती के साथ शुरू किया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मदन कौशिक ने भी रामलीला मंच पर पहुंचकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। और सभी से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से सीख लेने की अपील की। इस मौके पर रामलीला के डायरेक्टर रामकुमार,संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी,अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधेश्याम सिंह,कोषाध्यक्ष गौरव ओझा, सहसचिव संजय वर्मा,व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र नेगी,संगठन मंत्री धनंजय यादव,प्रचार प्रभारी सुबोध कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।