18 किलो गांजे संग दो तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी यूपी के मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले हैं। मादक पदार्थो की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुल जटवाड़ा के निकट नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम जाटोली कंकरखेड़ा मेरठ व विशाल पुत्र स्वर्गीय रविंद्र कुमार निवासी ग्राम हसौली शाहपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल,रेल चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, दीपक चौहान,कांस्टेबल महावीर पुंडीर,रणवीर सिंह,खजाना सिंह,गणेश तोमर,राजेश बिष्ट शामिल रहे।