हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बन्दीरक्षक परीक्षा में 1672 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शंातिपूर्ण सम्पन्न हो गई। इस सम्बन्ध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 15 अक्टूबर (रविवार) एकल सत्र में पूर्वाह्न 11ः00 से 01ः00 बजे तक किया गया। यह परीक्षा राज्य के नैनीताल,देहरादून एवं हरिद्वार जनपद के 25 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुयी। परीक्षा में कुल 11744 अभ्यर्थियों में से 10072 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 1672 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल 85.76 प्रतिशत रहा है।
बन्दी रक्षक परीक्षा में 1672 आवेदक रहे अनुपस्थित