हरिद्वार। डेढ़ साल से फरार चल रहे पॉक्सो के आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने फरवरी 2022 में श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला के खिलाफ पॉक्सो समेत प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया। मुकद्मा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी श्याम बाबू फरार चल रहा था। लगातार दबिश के बावजूद पकड़ में नहीं आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ पहले 5 हजार व उसके बाद 15हजार का इनाम घोषित किया था। तलाश में जुटी पुलिस व सीआइर्यू टीम ने हिलबाई पास रोड पर मोतीचूर जाने वाले रास्ते से श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई आनंद मेहरा,कांस्टेबल मुकेश डिमरी,चेतन, निर्मल,सीआईयू निरीक्षक ऐश्वर्य पाल,एसआई रणजीत सिंह,कांस्टेबल वसीम, त्रिभुवन, उमेश शामिल रहे।