खनन सामग्री ढो रहे 13 वाहन सीज किए


 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए 11वाहन सीज कर दिए। जबकि 18वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान किया। एसएसपी के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए सीओ लकसर द्वारा थाना पथरी क्षेत्र में अवैध खनन में लगे वाहनों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए फेरूपुर व शाहपुर क्षेत्र से खनन सामग्री से भरे 9डंपर 2ट्रैक्टर सीज कर दिए। जबकि 18वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर दिया। साथ ही अवैध खनन के संबंध में एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह चौहान, एसआई महेंद्र पुण्डीर,कांस्टेबल अनिल पंवार व रविदत्त शामिल रहे। वही दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा थाना खानपुर क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसपर थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा टीमें गठित कर 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।उपरोक्त के दृष्टिगत अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये थाना खानपुर पुलिस द्वारा डट एक्ट सहित अवैध खनन में 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।उक्त सम्बन्ध में अलग से अवैध खनन की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मांगा पुत्र लख्खी निवासी ग्राम चन्दपुरी थाना खानपुर ट्रेक्टर ट्रॉली वाहन चालक विक्की पुत्र बिरम सिंह निवासी ग्राम चन्दपुरी थाना खानपुर हरिद्वार के विरूद्व प्रभावी कारवाई की जा रही है।