हरिद्वार। चिन्मय मिशन के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयान्द सरस्वती महाराज की 108वीं जयंती के उप मिशन देशभर में संस्कार कार्यक्रम कर रहा है। इस श्रृंखला में आज चिन्मय डिग्री कॉलेज में दिल्ली चिन्मय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी प्रकरशानंद ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण के साथ गुरु पादुका पूजा से हुई। उत्तरकाशी चिन्मय मिशन से आए स्वामी देवातमानंद ने मंत्र उच्चारण किया। पूजा में शैक्षिक समिति के पदाधिकारी, सभी छात्र छात्राएंऔर शिक्षक गण उपस्थित रहे। पूजा के यजमान कॉलेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल, सेवानिवृत कर्नल राकेश सचदेवा,श्रीमती साधना सचदेवा मनीषा,स्वाति शुक्ला,वैष्णो दास शर्मा रहे। गुरु पादुका पूजा का महत्व बताते हुए स्वामी प्रकाशानंद ने कहा की स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने पूरे देश में ज्ञान की अलख जलायी, उन्होंने ज्ञान को सर्वश्रेष्ठ माना और हरिद्वार में मूल्यों पर आधारित शिक्षा के लिए चिन्मय डिग्री कॉलेज की स्थापना की। उनके बताए मार्ग पर कटिबध रहने के संकल्प के साथ गुरु पादुका पूजा का आयोजन किया गया है। चिन्मय शैक्षिक समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने बताया की जीवन जीते हुए जो रोज मरा की जिंदगी में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिससे तनाव उत्पन्न होता है इसी विषय पर स्वामी प्रकरशानंद ने तनाव मुक्त जीवन जीने के विद्यार्थियों को सूत्र बताए। कार्यक्रम में चिन्मय शैक्षिक समिति की सचिव डॉक्टर इंदु मेहरोत्रा, श्रीमती साधना सचदेवा,डॉक्टर शालिनी,कमांडर आमोद चौधरी,डॉक्टर आनंद शंकर सिंह,डॉ पीके शर्मा, डायरेक्टर एसएफएस डॉ वैष्णो दास शर्मा,संतोष, मधु,डॉक्टर रुचिरा चौधरी आदि मौजूद रहे।
’स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की 108वीं जयंती के अवसर पर संस्कार कार्यक्रम आयोजित’
हरिद्वार। चिन्मय मिशन के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयान्द सरस्वती महाराज की 108वीं जयंती के उप मिशन देशभर में संस्कार कार्यक्रम कर रहा है। इस श्रृंखला में आज चिन्मय डिग्री कॉलेज में दिल्ली चिन्मय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी प्रकरशानंद ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण के साथ गुरु पादुका पूजा से हुई। उत्तरकाशी चिन्मय मिशन से आए स्वामी देवातमानंद ने मंत्र उच्चारण किया। पूजा में शैक्षिक समिति के पदाधिकारी, सभी छात्र छात्राएंऔर शिक्षक गण उपस्थित रहे। पूजा के यजमान कॉलेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल, सेवानिवृत कर्नल राकेश सचदेवा,श्रीमती साधना सचदेवा मनीषा,स्वाति शुक्ला,वैष्णो दास शर्मा रहे। गुरु पादुका पूजा का महत्व बताते हुए स्वामी प्रकाशानंद ने कहा की स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने पूरे देश में ज्ञान की अलख जलायी, उन्होंने ज्ञान को सर्वश्रेष्ठ माना और हरिद्वार में मूल्यों पर आधारित शिक्षा के लिए चिन्मय डिग्री कॉलेज की स्थापना की। उनके बताए मार्ग पर कटिबध रहने के संकल्प के साथ गुरु पादुका पूजा का आयोजन किया गया है। चिन्मय शैक्षिक समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने बताया की जीवन जीते हुए जो रोज मरा की जिंदगी में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिससे तनाव उत्पन्न होता है इसी विषय पर स्वामी प्रकरशानंद ने तनाव मुक्त जीवन जीने के विद्यार्थियों को सूत्र बताए। कार्यक्रम में चिन्मय शैक्षिक समिति की सचिव डॉक्टर इंदु मेहरोत्रा, श्रीमती साधना सचदेवा,डॉक्टर शालिनी,कमांडर आमोद चौधरी,डॉक्टर आनंद शंकर सिंह,डॉ पीके शर्मा, डायरेक्टर एसएफएस डॉ वैष्णो दास शर्मा,संतोष, मधु,डॉक्टर रुचिरा चौधरी आदि मौजूद रहे।