साइबर सेल ने ऑनलाईन ठगी का शिकार पीड़ितों के खाते में वापस कराये 1 लाख रूपए

 हरिद्वार। साइबर सेल ने साइबर ठगी का शिकार हुए दो पीड़ितों के खाते में एक लाख रूपए से अधिक की राशि वापस कराने मे सफलता प्राप्त की है। हरिद्वार निवासी नवदीप कौर पुत्री श्रीमती रमनदीप कौर साइबर सैल हरिद्वार में दिया गया कि उनके साथ चेन्नई से श्रीलंका टूर के लिए क्रूज की ऑनलाईन टिकट बुकिंग करवाने के नाम पर 50हजार रूपए की ठगी करने के संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी थी। एक अन्य मामले में रावली महदूद निवाासी अजय कुमार अज्ञात व्यक्ति द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी से ओटीपी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड से उनके खाते से 50598 रूपए निकालने की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर सेल टीम ने पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम सैल पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक गेटवे से सम्पर्क कर 1,00,598 रूपए की धनराशि शिकायतकर्ताओं के बैंक खाते में वापस करायी। साइबर सेल टीम में प्रभारी निरीक्षक पृथ्वी सिंह,उप निरीक्षक समीप पाण्डेय,हेडकांस्टेबल शक्ति सिंह गुसांई,हेडकांस्टेबल अरुण कुमार, हेडकांस्टेबल योगेश कैन्थौल,महिला कांस्टेबल रेणु कल्याण शामिल रहे।